बिलासपुर। आईपीएल में आरसीबी और गुजरात के बीच चल रहे मुकाबले के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाते चार सटोरियों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, सट्टा-पट्टी और नकद 2,260 रुपये जब्त किए गए। सभी पर जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम हाफा में मोबाइल एप के जरिए सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर दबिश देकर पुलिस ने राजाराम ध्रुव (28), मविस कनौजे (25), ललित श्रीवास (40) और विनोद श्रीवास (41) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि वे मोपका स्थित गार्डन कॉलोनी निवासी अविनाश माधवानी के लिए सट्टा चला रहे थे। अविनाश मुख्य खाईवाल है, जो आईपीएल शुरू होने से पहले ही शहर छोड़ चुका है। उसकी तलाश की जा रही है।
कार्रवाई में एसआई हेमंत आदित्य, आरक्षक सरफराज खान, नितेश सिंह, सुमंत कश्यप, आशीष शर्मा और अमित पोर्ते शामिल थे।
तोरवा में रोजी पर सट्टा लिखते एक गिरफ्तार
तोरवा पुलिस ने बरखदान चेकडेम के पास सट्टा लिखते पन्ना लाल सांतरा (55) को पकड़ा। उसने पूछताछ में बताया कि वह चीना मानिकपुरी के लिए 100 रुपये रोजी में सट्टा लिखता है। पुलिस ने उसके पास से 2,400 रुपये बरामद कर जुआ अधिनियम एवं संगठित अपराध की धारा 112 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
तेलीपारा में भी कार्रवाई, एक गिरफ्तार, मुख्य सटोरिया फरार
सिटी कोतवाली पुलिस ने तेलीपारा स्थित जैन लस्सी दुकान के पास सट्टा लिखते आशीष भोई (24) को गिरफ्तार किया। उसके पास से सट्टा-पट्टी व 2,340 रुपये जब्त किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि वह देवरीखुर्द निवासी रिंकू उर्फ नरेश पंजवानी (40) के लिए सट्टा लिख रहा था, जो मौके से फरार हो गया। दोनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief