Explore

Search

October 15, 2025 12:48 am

बागपत के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को मिला ‘शहीद भगत सिंह अन्तर्राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2025’

विपुल जैन ने एक बार फिर बागपत और देश का नाम रोशन किया

नई दिल्ली। बागपत के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को निष्पक्ष पत्रकारिता और मानवता के उत्थान में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘शहीद भगत सिंह अन्तर्राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम, सिविल लाइंस में आयोजित इस भव्य समारोह में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन काउंसिल के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. टीएम ओंकार ने विपुल जैन को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।

मानवता को गौरवान्वित करने वालों को दिया गया सम्मान

इस आयोजन के आयोजक ‘उड़ान एक पहल फाउंडेशन’ के चेयरमैन दीपक मित्तल ने बताया कि यह सम्मान उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपने कार्यों से मानवता को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने विपुल जैन की सराहना करते हुए कहा कि वे निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से न केवल समाज के दबे-कुचले वर्ग को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि साम्प्रदायिक सौहार्द की भी मिसाल पेश कर रहे हैं।

विपुल जैन को पहले भी मिल चुके हैं कई सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार सहित विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं ने भी उनकी पत्रकारिता और समाजसेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया है।

अपनी इस उपलब्धि पर विपुल जैन परिवार और शुभचिंतकों को दिया श्रेय

“यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि उन सभी का है जिन्होंने हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे सही राह दिखाई। मैं इसे अपने दादा नरेंद्र जैन, पिता सुदर्शन जैन, माता रेनु जैन, गुरुजनों और उन सभी शुभचिंतकों को समर्पित करता हूँ, जिन्होंने हमेशा मुझे नेक कार्यों के लिए प्रेरित किया।”

उन्होंने विशेष रूप से वर्ष 2023-2024 में अपने जीवन में आए कठिन समय को याद करते हुए कहा कि सभी के आशीर्वाद और प्रार्थनाओं से ही उन्हें नवजीवन प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में शामिल हुईं दिल्ली की मुख्यमंत्री

इस भव्य समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पूर्व मेजर जनरल डॉ. जीडी बख्शी, यादविंद्र सिंह सिंधू समेत देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS