Explore

Search

April 19, 2025 7:47 am

14 साल के बालक की हत्या का 48 घंटे में खुलासा , 3 नाबालिक सहित 6 गिरफ्तार

थाना लवन का मामला ,एसएसपी विजय अग्रवाल ने किया खुलासा

छत्तीसगढ़ ।बलौदा बाज़ार -भटापारा जिले के लवन थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीडीह में हुई 14 वर्षीय बालक की हत्या के आरोपियो को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।पुलिस ने इस मामले में 3 नाबालिग बालको सहित कुल 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है ।

बलौदा बाज़ार के एसएसपी विजय अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बालक की हत्या 50 हज़ार की सुपारी देकर करवाई गई थी ।इस हत्या में सौतेली माँ और सगी चाची मुख्य साज़िशकर्ता के रूप में सामने आई है ।बालक की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को रेत में दफनाया गया ।हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि 01.04.2025 को ग्राम डोंगरीडीह, महानदी किनारे एक 14 वर्षीय बालक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना लवन की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई।

शव की पहचान उसी बालक के रूप में हुई जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई गई थी। प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या किए जाने की संभावना जताई गई, जिस पर थाना लवन पुलिस ने अपराध क्रमांक 170/2025 धारा 137(2), 103(1), 238, 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की।

मामले के तथ्यों एवं जांच का खुलासा:

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही गोविंदा कोसले, मोंगरा धृतलहरे, मीना धृतलहरे सहित तीन अपचारी बालकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की साजिश का खुलासा किया।

हत्या की साजिश में सौतेली माँ और सगी चाची शामिल

ग्राम डोंगरीडीह निवासी मोंगरा बाई धृतलहरे और मीना धृतलहरे ने मृतक बालक की हत्या के लिए ग्राम सरखोर निवासी गोविंदा कोसले को 50 हज़ार की सुपारी दी थी। बालक की तस्वीर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर हत्या की योजना बनाई गई। गोविंदा कोसले ने हत्या के लिए 3 अपचारी बालकों को अपने साथ मिलाया।

योजना के अनुसार, 30 मार्च 2025 की रात 8:00 बजे आरोपियों ने बालक को बहाने से मोटरसाइकिल में बैठाकर महानदी किनारे ले गए। वहां बेल्ट से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को रेत में दफनाकर फरार हो गए।

क्या बना हत्या का कारण

मृतक के पिता की दो पत्नियाँ थीं—मीना धृतलहरे और दुर्गा धृतलहरे। मृतक, दुर्गा धृतलहरे का पुत्र था। दुर्गा अक्सर मीना पर ताने कसती थी कि वह मृतक बालक की देखभाल नहीं करती। इससे मीना नाराज थी। इसके अलावा, मृतक की चाची मोंगरा धृतलहरे के परिवार के साथ अवैध संबंध होने की शंका के कारण विवाद चल रहा था। इन कारणों से मीना और मोंगरा ने मिलकर बालक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी।

गिरफ्तार आरोपी

गोविंदा कोसले (27 वर्ष) – निवासी ग्राम सरखोर, थाना लवन मोंगरा धृतलहरे (25 वर्ष) – निवासी ग्राम डोंगरीडीह, थाना लवन मीना धृतलहरे (31 वर्ष) – निवासी ग्राम डोंगरीडीह, थाना लवन तीन अपचारी बालक को को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया है ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS