Explore

Search

April 4, 2025 6:20 am

IAS Coaching

वेतन नहीं मिलने पर ट्रांसपोर्टर से मारपीट, मोबाइल लूटकर फरार हुआ ड्राइवर

बिलासपुर। कोटा में रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर के साथ ट्रक चालक ने वेतन की मांग को लेकर मारपीट की और उनका मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद आरोपी ने ट्रांसपोर्टर को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर कोटा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कोटा मेन रोड स्थित स्टेट बैंक के पास रहने वाले प्रवेश अग्रवाल ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने तीन दिन पहले प्रकाश कुमार नामक व्यक्ति को ट्रक चलाने के लिए रखा था। 31 मार्च को उसे रेलवे का सामान लोड करने के लिए ट्रक लेकर कोटा पहुंचना था, लेकिन उसने ट्रक को रतनपुर के पास खड़ा कर दिया। रात करीब 8:30 बजे चालक ट्रक को लेकर लौटा और रेलवे फाटक के पास खड़ा कर अपने घर चला गया।अगले दिन मंगलवार सुबह 10:30 बजे प्रकाश ने ट्रक को पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर चाबी ट्रांसपोर्टर को सौंप दी। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ ट्रांसपोर्टर के घर पहुंचा और तीन दिन का वेतन मांगा। इस पर प्रवेश अग्रवाल ने ट्रक लोडिंग न होने से हुए नुकसान की भरपाई की बात कही, जिससे नाराज होकर ड्राइवर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर प्रकाश ने ट्रांसपोर्टर से धक्का-मुक्की की और उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। जाते-जाते उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने तत्काल घटना की शिकायत कोटा थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर कोटा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More