Explore

Search

October 15, 2025 3:28 pm

शादी का झांसा देकर चाचा-भतीजे ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


तोरवा क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान देवरीखुर्द सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाले राजऋषि सिंह (32) से थी। दोनों के बीच बातचीत होती थी, इसी दौरान आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया। युवक की बातों में आकर युवती उसके साथ चली गई। राजऋषि उसे अपने चाचा सुरेंद्र कुमार सिंह (56) के घर, नहरपारा सफेद खदान ले गया। वहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसके चाचा ने भी दुष्कर्म किया। किसी तरह उनके चंगुल से भागकर युवती थाने पहुंची और आपबीती सुनाई। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64(1), 70(1), 351(2), 115(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर चाचा-भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS