7 करोड़ 73 लाख रुपए ठगी करने का आरोप किसानों ने दर्ज कराया है अपराध
छत्तीसगढ़ ।धमतरी पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में टीआई को निलंबित कर दिया है. मृतक को पुलिस ने ठगी के मामले में रिमांड पर लिया था। आरोपी के खिलाफ 7 करोड़ 73 लाख रुपए ठगी करने का अपराध किसानों ने पंजीबद्ध कराया था।

पुलिस आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार कर धमतरी लाई थी। युवक की मौत के बाद परिजनों ने धमतरी जिला अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा मचाया। पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए नामजद हत्या का मामला दर्ज करने की दबाव बनाते रहे।
मृतक दुर्गेश कठोलिया पिता लक्ष्मण कठोलिया मूल रूप से भंवरमरा राजनांदगांव का रहने वाला था। उसके खिलाफ रोहित सिन्हा व 50 किसानों ने धारा 420 का केस दर्ज कराया था। दुर्गेश किसानों से 7 करोड़ 73 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया था। सोमवार को उसके राजनांदगांव में होने की सूचना पर धमतरी सायबर पुलिस उसे गिरफ्तार कर धमतरी लेकर आई । 31 मार्च की शाम गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था । देर रात उसकी तबियत बिगड़ने पर पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों का गंभीर आरोप, पुलिस की पिटाई से हुई मौत:

मृतक दुर्गेश की पत्नी दुर्गा देवी कठोलिया, पिता लक्ष्मण कठोलिया, मां सुशीला और बहन
योगिता ने मीडिया को बताया कि पुलिस दुर्गेश को गिरफ्तार कर धमतरी लेकर गई थी। जिसकी सूचना भी नहीं दी गई। 31 मार्च की सुबह पुलिस और किसान उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान कुछ दस्तावेज जबरन जब्त कर लिया । परिवारजनों के सामने ही दुर्गेश से मारपीट की गई। पानी तक नहीं पीने दिया। इस दौरान पैसे की डिमांड भी की गई। तब तक वह पूरी तरीके से स्वस्थ था। उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक समस्या या बीमारी भी नहीं थी। धमतरी में पुलिस ने पीट पीटकर उन्हें मार डाला। दुर्गेश को लोहे के संकल से मारा गया है।

परिजनों के साथ पहुंचे राकेश दुबे, मौलेश तिवारी, लक्ष्मी सोनकर आदि सभी ने कहा कि जब तक संबंधित थाना प्रभारी पर नामजद एफआईआर नहीं होगी, वे लाश नहीं ले जाएंगे। जिला अस्पताल के सामने सभी धरना में बैठे रहे।
विधायक व कांग्रेसजन पहुंचे
कस्टडी में मौत की सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायक ओंकार साहू, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, दीपक सोनकर, योगेश शर्मा, राजा देवांगन, वातांजलि गोस्वामी, तारिक रजा कादिरी, जितेन्द्र साहू सहित अन्य लोग जिला अस्पताल पहुंचे।मृतक के परिजन को मुआवजा व् दोषी पुलिस अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
सोनकर समाज पहुंचा:
मृतक दुर्गेश कठोलिया राजनांदगांव सोनकर समाज से जुड़ा हुआ था । इसे देखते हुए धमतरी सोनकर समाज के अध्यक्ष संतोष सोनकर, अखिलेश सोनकर, दीपक सोनकर, राजू सोनकर, दिलीप सोनकर, गगन सोनकर, धनीराम सोनकर आदि ने पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दी व. हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन