Explore

Search

April 24, 2025 5:51 am

अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात जारी

छत्तीसगढ़ ।जशपुर जिले में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध पुलिस का अभियान ऑपरेशन आघात प्रभावी रूप से जारी है। इसी कड़ी में एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 225 लीटर नशीली ताड़ी जप्त की है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।वही एक अन्य मामले में एनडीपीएस के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

कहा कहा हुई पुलिस कार्रवाई पढ़े

• थाना बगीचा क्षेत्र: 105 लीटर नशीली ताड़ी जप्त

• थाना तुमला क्षेत्र: 100 लीटर नशीली ताड़ी जप्त

• थाना फरसाबहार क्षेत्र: 20 लीटर नशीली ताड़ी जप्त

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. शंकर करीमुला (50 वर्ष) – ग्राम चाली, थाना गोड़ना, जिला नाल मुंडा (हैदराबाद)

2. श्रवण बेहरा (42 वर्ष) – ग्राम कुचमुडा, थाना तुमला, जिला जशपुर (छ.ग)

3. सालदुलु (38 वर्ष) – ग्राम अकरम, थाना सालीगवरारम, जिला नालगोण्डा (आंध्रप्रदेश)

पुलिस ने 34(1)(घ) व 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस ऑपरेशन आघात अभियान

जशपुर जिले के एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जशपुर जिले में अवैध नशे के खिलाफ ऑपरेशन आघात के तहत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गुप्त रूप से नशीली ताड़ी की बिक्री कर रहे हैं। इस पर पुलिस की विशेष टीम ने छापामारी करते हुए तीनों थाना क्षेत्रों में कार्रवाई को अंजाम दिया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के फरार आरोपी बृजेश लकड़ा (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्र का है, जहां 12 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध मारुति सुजुकी डिजायर (CG 13/UF/9803) से गांजा की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने लुडेग तेंदुपारा NH-43 पर नाकाबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर जंगल में फरार हो गया था ।तलाशी के दौरान पुलिस को वाहन से चार किलो गाँजा और मोबाइल फोन बरामद हुआ था.जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुँच गई ।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विनीत पांडेय, उप निरीक्षक अर्जुन व अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS