Explore

Search

September 12, 2025 11:56 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

सुकमा मुठभेड़; 11 महिला सहित 17 नक्सलियों के शव बरामद: 25 लाख का इनामी नक्सली भी मारा गया

सुकमा जिले में वर्ष 2025 में विभिन्न मुठभेड़ों के बाद कुल 22 नक्सली शव बरामद

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता पर बधाई

छत्तीसगढ़ ।सुकमा सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 25 लाख ईनामी माओवादी दरभा डिवीजन सचिव SZCM कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरासहित 17 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. मुठभेड़ में डीआरजी सुकमा के तीन व् सीआरपीएफ के एक जवान घायल हुआ है. भारतीय वायु सेना ने घायल जवानों के medical evacuation में उल्लेखनीय भूमिका निभाई ।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ l
मारे गए माओवादी जगदीश सुकमा जिले के एक दर्जन से अधिक गम्भीर मामलों में रहा है वांटेड*

मुठभेड़ में मारे गए 07 नक्सलियों की पहचान हुई, अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है l पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि 28.03.2025 को जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुंडा, नेन्डुम ,उपमपल्ली आसपास के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी सुकमा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान आज सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई ।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण, डीआईजी सीआरपीएफ आनंद सिंह और अन्य अधिकारियों ने उल्लेख किया है कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 11 महिला नक्सलियों सहित कुल 17 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं l

प्रारम्भिक तौर पर अब तक 07 नक्सलियों की पहचान हुई है, जिनमें 25 लाख इनामी दरभा डिवीजन सचिव/SZCM (special zonal commitee member) कुहड़ामी जगदीश उर्फ़ बुधरा निवासी पाउरगुडेम थाना पामेड़, ACM रोशन उर्फ भीमा पोडियम निवासी धुरगुड़ा थाना केरलापाल, केरलापाल एरिया कमेटी DAKMS अध्यक्ष (ACM) सलवम जोगी निवासी गगनपल्ली थाना एर्राबोर, डिवीजन CNM अध्यक्ष (ACM) माड़वी देवे गड़गडीपारा थाना गादीरास, सुरक्षा दलम कमांडर (ACM) दसरी कोवासी निवासी कुतरोम थाना दरभा, पार्टी सदस्या हूँगी निलावाया थाना अरनपुर ,प्लाटून मेडिकल टीम प्रभारी( PM)हिड़मे कोरमागोंदी थाना कुकानार के रूप में हुआ है।

मुठभेड़ में मारे गए अन्य माओवादियों के शव की शिनाख्तगी जारी है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुआ है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/Bastar Fighters/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है । वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से

प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध माओवादी विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 87 दिनों में कुल 117 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l

सुकमा जिले में वर्ष 2025 में विभिन्न मुठभेड़ों के बाद कुल 22 नक्सली शव बरामद किए गए थे .

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता पर दी बधाई

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता प्राप्त होने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस साहसिक कार्रवाई को सुरक्षाबलों की बहादुरी, रणनीति और संकल्पशक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में हमारे सुरक्षाबल नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें जड़ से खत्म करने का कार्य कर रहे हैं। यह सफलता हमारे वीर जवानों के अद्वितीय साहस और समर्पण का परिणाम है। मैं उनकी वीरता को नमन करता हूं। उल्लेखनीय है कि मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 2 जवान घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद मुक्त भारत की दिशा में हो रहे प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने दोहराया कि हमारा लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त करना है। यह निर्णायक मोड़ है, और हम तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलवाद के दंश से पूरी तरह मुक्त होगा।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, विकास और विश्वास बहाली के लिए संकल्पबद्ध है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS