छत्तीसगढ़ ।सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंडा की पहाड़ी इलाके में सुबह सुरक्षा बलोंऔर नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 16 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। मुठभेड़ स्थल से 16 नक्सलियों के शव के अलावा भारी मात्रा में गोला बारुद व सामान की जब्ती सुरक्षा बल ने बनाई है। इसमें एके –47 रायफल, इंसास रायफल, सेल्फ लोडिंग रायफल (एसएलआर), बैरल ग्रेनेड लांचर समेत भारी मात्रा में बंदूकें और विस्फोटक भी मिले हैं।

पुलिस के अनुसार नक्सली कमांडर जगदीश की टीम की उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार की आधी रात को डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान अभियान पर निकले थे। शनिवार की सुबह 6 बजकर 50 मिनट में गोगुंडा की पहाड़ी पर छिपे नक्सलियों ने सुरक्षा बल को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद निलावाया, उपलपल्ली में भी मुठभेड़ हुई है। क्षेत्र को कब्जे में लेकर सुरक्षा बल सर्चिंग कर रहे हैं। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ थम गई है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief