पाली टीआई लाइन अटैच,सब एरिया मैनेजर सहित 16 के खिलाफ भी अपराध दर्ज
छत्तीसगढ़ ।कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में कोयला खदान पर वर्चस्व को लेकर चल रही रंजिश ने शनिवार को आधी रात के बाद खूनी रूप ले लिया। इस खूनी संघर्ष में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है, जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
कैसे हुई घटना
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक खदान पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार छुटपुट झड़प भी हुई है लेकिन शनिवार रात दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया और देखते ही देखते बात बिगड़ती गई।

इसी बीच रोहित जायसवाल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ रोहित जयसवाल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
परिजनों में गुस्सा ,पुलिस पर बरसे लगाए गंभीर आरोप

ट्रांसपोर्टर की हत्या के बाद रोहित के परिजनो में पुलिस की लापरवाही को लेकर जहा काफ़ी गुस्सा है वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए उनका कहना है कि पुलिस को विवाद की जानकारी शुरू से थी, लेकिन समय पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसका ख़ामियाज़ा हत्या के रूप में सामने आया । मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि यह हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई है थी दोषियों को कड़ी सजा की सजा मिलनी चाहिए।

आक्रोशित नागरिकों ने पाली बंद कराया,पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई
इस घटना के विरोध में पाली के व्यापारियों और नागरिकों ने शहर बंद का ऐलान किया है। एसपी कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने माहौल को देखते हुए और किसी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।देखे FIR की कॉपी


नेताओं ने की निंदा,कहा जल्द हो आरोपियों की गिरफ्तारी
भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं, पाली नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय जायसवाल ने भी पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
क्या बोले कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी

पुलिस अधीक्षक कोरबा आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। पाली टीआई विनोद सिंहा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है ।इस घटना में शामिल किसी भी शख़्स को बख्शा नहीं जाएगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस लगातार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं आरोपी जल्द पुलिस के शिकंजे में होंगे ।
परिजनों ने पुलिस को दी चेतावनी कहा गिरफ्तारी नहीं तो अंतिम संस्कार भी नहीं
रोहित जायसवाल के परिवार ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। मृतक के भाई ने कहा, “अब इस आग में पूरा कोरबा जलेगा।”
सब एरिया मैनेजर समेत 16 के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज
इस हत्याकांड में पाली थाना प्रभारी विनोद सिंहा को एसपी कोरबा ने लाइन अटैच कर दिया है और सरायपाली के सब एरिया मैनेजर सुरेन्द्र चौहान सहित 16 के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है परिजनों और स्थानीय लोगों ने सब एरिया पर भी अपराध दर्ज करने की मांग की थी ।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहन छानबीन और जांच पड़ताल कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

प्रधान संपादक

