Explore

Search

April 24, 2025 6:14 am

सक्ति जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, मंडल निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

एसीबी की बीते दो महीनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ ।सक्ति जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दो महीनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें रिश्वतखोरी के आरोप में एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। इस बार जैजैपुर कार्यालय में पदस्थ मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी बिलासपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।

ऐसे हुआ मामला उजागर?

ग्राम कुटराबोड़ निवासी राजेंद्र जांगड़े ने एसीबी बिलासपुर को शिकायत दी थी कि उसका बेटा रविंद्र जांगड़े, जो बालक अनुसूचित जाति बालक आश्रम कुटराबोड़ में दैनिक वेतन भोगी चौकीदार व रसोइया के रूप में कार्यरत था, उसे करीब एक महीने पहले एक विद्युत बोर्ड टूटने की घटना के बाद पद से हटा दिया गया। जब राजेंद्र जांगड़े ने उसे दोबारा काम पर रखने के लिए आदिवासी विकास विभाग, जैजैपुर के मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर से निवेदन किया, तो उन्होंने इसके बदले में 1.5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की।

पढ़े एसीबी ने कैसे बनाई रणनीति?

शिकायत की सत्यता की जांच के दौरान आरोपी ने 50,000 रुपये पहले ही ले लिए थे और अगली किश्त के रूप में 50,000 रुपये और मांग रहा था। इसके बाद एसीबी बिलासपुर की टीम ने पूरी योजना बनाकर आज, 28 मार्च 2025 को रिश्वत की इस दूसरी किश्त को लेते ही आरोपी को पकड़ने की तैयारी की।

प्रार्थी को रिश्वत की राशि लेकर जैजैपुर स्थित आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय भेजा गया, जहां आरोपी ने उसे पैसे लेकर अपनी मारुति कार में रखने को कहा। जैसे ही पैसे कार में रखे गए, वहां पहले से घेराबंदी कर रही एसीबी टीम ने आरोपी संदीप खांडेकर को रंगे हाथ पकड़ लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

दो माह पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

गौरतलब है कि दो महीने पहले भी इसी इलाके के कुटराबोड़, जैजैपुर में राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े को भी रिश्वत लेते हुए एसीबी ने पकड़ा था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से जिले में भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है, जबकि आम जनता ने राहत की सांस ली है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी चीफ सख्त का सख्त रुख

एसीबी चीफ अमरेश मिश्रा के मुताबिक भ्रष्टाचार के मामलों में ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस तरह की लगातार होती छापेमारी से साफ संकेत मिल रहा है कि अब रिश्वतखोरों के लिए सक्ति जिले में जगह नहीं बची है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS