Explore

Search

January 19, 2026 7:02 pm

छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया बिना रहे नइ जाए” 4 अप्रैल से होगी रिलीज

दमदार कहानी और बेहतरीन संगीत का संगम

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमियों के लिए “एवीएम” गाना ऑडियो वीडियो कंपनी के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया बिना रहे नइ जाए” 4 अप्रैल से बिलासपुर सहित प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म निर्माता संतोष कुर्रे और उनके पुत्र डायरेक्टर दीपक कुर्रे के निर्देशन में बनी है।


फिल्म के निर्माता संतोष कुर्रे ने बताया कि करन-किरण की जोड़ी को एल्बम गीतों में दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला, जिसके चलते उन्होंने फिल्म निर्माण का फैसला लिया। हीरो-हीरोइन असल जिंदगी में भाई-बहन हैं, जो पहले भी कई हिट एल्बम गीतों में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे दीपक कुर्रे को छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का लंबा अनुभव है, उन्होंने मशहूर निर्देशक सतीश जैन को भी असिस्ट किया है।

संगीतकार कैलाश मांडले ने फिल्म के गीतों को कर्णप्रिय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म मे अदाकारी की है…करण किरण चौहान, पुष्पेंद्र सिंह मनोज जोशी, अंजलि चौहान, सुमित्रा साहू, संगीता निषाद, भूपेश लिल्हारे, मायरा यदू, दीवाना पटेल, शशि रंगीला ,सरला गंधर्व चौहान, झरनेश यादव

शंकर झारिया, मुस्कान शर्मा, रितेश चौहान, पिंकी साहू, बबली कुर्रे अमर सिंह कुर्रे है।उन्होंने कहा कि “मया बिना रहे नइ जाए” पारिवारिक ताने-बाने, रोमांस और इमोशन्स से भरपूर फिल्म है। इसके शानदार गाने, दमदार अभिनय और बेहतरीन निर्देशन इसे खास बनाते है।


छत्तीसगढ़ी दर्शकों के लिए यह खास फिल्म 4 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आ रही है। “मया बिना रहे नइ जाए” देखने के लिए आप परिवार सहित तैयार रहें और छत्तीसगढ़ी सिनेमा का आनंद उठाएं!

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS