छत्तीसगढ़ ।सीबीआई की आज दूसरे दिन भी धमक रही। एडिशनल एसपीअभिषेक माहेश्वरी के सन सिटी स्थित आवास पर आज फिर सीबीआई के अधिकारी सुबह पहुंचे। कल बुधवार को माहेश्वरी के निवास पर कोई ना होने के कारण सीबीआई अधिकारियों ने मकान सील कर रवाना हो गए थे। आज सुबह परिवार के सदस्यों के सामने मकान का ताला खोलकर दस्तावेज खंगाले।

पांच सदस्यीय टीम ने की कार्यवाही। दस्तावेज और मकान की जांच कर लौटी अधिकारियों की टीम लगभग 04 घन्टें से अधिक समय तक जांच की कार्यवाही की।
बुधवार को सीबीआई की टीम पूर्व सीएम बघेल व विधायक देवेंद यादव सहित प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस अफसरों के बंगलों कें दबिश देकर छापामार कार्रवाई की थी।
सीबीआई की टीम पदुम नगर भिलाई 3 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले से रात्रि 9:10 पर रायपुर के लिए रवाना हुई। इसी प्रकार रात्रि 8:35 पर सेक्टर 5 से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के बंगले से भी सीबीआई की टीम रवाना हो गई थी।

महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ में रायपुर भिलाई राजनंदगांव, रायगढ़, अंबिकापुर में भी 55 स्थानो पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। वहीं भोपाल, कोलकाता,दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ सहित कुल 60 स्थान पर छापे की कार्यवाही की गई ।
इस्पात नगरी भिलाई में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादुर कार्की, भिलाई नगर थाने में तैनात पूर्व में क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी संभाल रहे सहायक उप निरीक्षक सेक्टर 8 निवासी शामित मिश्रा छावनी थाने में तैनात आरक्षक अमित दुबे के घरों पर भी कार्यवाही की।

आरक्षक अमित दुबे एवं सहायक उपनिरीक्षक पूर्ण बहादुर का मोबाइल सीबीआई की टीम ने जप्त कर अपने साथ ले गई है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief