Explore

Search

April 19, 2025 7:25 am

भाजपा कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग, छत्तीसगढ़िया नेतृत्व पर साजिश के तहत हो रहा है हमला- अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव के यहां सीबीआई छापे को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक अटल श्रीवास्तव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा छापा के बहाने छत्तीसगढ़िया नेतृत्व को डराने व दबाने की कोशिश कर रही है।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि इसके पहले पूर्व मंत्री व आदिवासी नेता कवासी लखमा को झूठे आरोप में जेल भेजना, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ED का छापा यह सिद्ध करता है कि छत्तीसगढ़ में काबिज भाजपा की सरकार अपने उद्योगपतियों मित्रों के लिए जगह और मौके तलाश कर रही है।

ऐसे तमाम नेतृत्व जो छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए उद्योगपति मित्रों का लाने का विरोध कर सकते हैं उनके विरुद्ध गलत आरोप पत्र तैयार कर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर छापा डालने और जेल भेजने का काम किया जा रहा है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास पर आ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने वाले हैं। विष्णु देव सरकार के पास कोई काम इस 15 महीने में प्रधानमंत्री को बताने लायक नहीं है। जनता के लिए कोई उपलब्धि नहीं है ।

इसलिए जनता का ध्यान भटकने और प्रधानमंत्री के सामने यह दिखाने का प्रयास कि हम कार्रवाई कर रहे हैं । सीबीआई का दुरुपयोग कर माहौल तैयार किया जा रहा है। 15 महीने की कोई भी उपलब्धि इस सरकार के पास नहीं है ।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं के यहां छापे का विरोध मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया एवं प्रमोद नायक ने भी किया है।

कांग्रेस नेताओं ने निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता देख एवं समझ रही है और बहुत जल्द इसका जवाब देगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पार्टी में लगातार बढ़ते कद से भारतीय जनता पार्टी विचलित है। भयभीत भाजपा उनके ऊपर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर राजनीतिक हमले कर रही है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS