Explore

Search

April 24, 2025 5:45 am

पत्नी की हत्या कर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुर ।मामूली विवाद में पत्नी के सिर पर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करने वाले आरोपी पति थोमस मिंज को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मृतिका की मृत्यु इलाज के दौरान रायपुर के डी.के.एस. अस्पताल में हो गई थी।आरोपी ने घटना को छिपाने के लिए पत्नी को अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया और उसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।मामला चौकी दोकड़ा क्षेत्र के ग्राम जुड़वाईन का है।पुलिस की FSL टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।आरोपी के खिलाफ चौकी दोकड़ा में बी.एन.एस. की धारा 103(1), 238 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

मामले का विवरण:

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि 18 मार्च 2025 को सूचना मिली कि ग्राम जुड़वाईन में 52 वर्षीय सिलबिया मिंज की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई है और परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है। जांच में पता चला कि मृतिका के पति थोमस मिंज (54 वर्ष) ने झगड़े के दौरान उसके सिर पर गंभीर वार किया था।जांच के दौरान आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

घटना का क्रम:

1 मार्च 2025 की रात: लगभग 10 बजे पति-पत्नी के बीच सोने की जगह को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान थोमस मिंज ने पत्नी को पीट दिया, जिससे वह अचेत हो गई।

2 मार्च 2025: गंभीर हालत में पत्नी को पहले कुनकुरी अस्पताल ले जाया गया, फिर रायपुर रेफर कर दिया गया।

16 मार्च 2025: इलाज के दौरान सिलबिया मिंज की मृत्यु हो गई। पति ने इसे दुर्घटना बताकर अस्पताल में भर्ती कराया था।

18 मार्च 2025: पुलिस को सूचना मिली कि अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही है।

19 मार्च 2025: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सबूत और पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस ने आरोपी के घर से रक्तरंजित कपड़े बरामद किए हैं, जो उसने एक पेटी में छिपाकर रखे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर पर चोट के कारण मृत्यु की पुष्टि हुई।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक अशोक यादव, सउनि रामजी साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक प्रकाश मिंज, आरक्षक शशिकांत टोप्पो, महिला आरक्षक शांति लकड़ा की अहम भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि यह मामला पुलिस की मनोवैज्ञानिक सूझबूझ और सतर्कता से उजागर हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिससे कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS