बिलासपुर। अग्रसेन चौक स्थित होटल मिड टाउन में किराए को लेकर हुए विवाद में होटल मालिक ने किराएदार पर कुर्सी और शराब की बोतल से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल किराएदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, निजी संस्थान में काम करने वाली प्रेरणा विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पति अनुराग विश्वकर्मा ने होटल मिड टाउन को किराए पर लिया था। किराए की शर्तों को लेकर होटल मालिक रामायण शर्मा के साथ अनुबंध किया गया था। अनुराग ने होटल में एसी, टीवी, फर्नीचर और अन्य सुविधाएं भी लगवाई थीं।
प्रेरणा ने बताया कि अनुबंध के विपरीत होटल मालिक रामायण शर्मा ने किराया बढ़ाने की मांग की। इसी बात को लेकर सोमवार रात करीब 10 बजे होटल मालिक रामायण शर्मा अपने बेटे राजकमल शर्मा और कुछ साथियों के साथ होटल पहुंचा। अनुराग ने जब अधिक किराया देने से मना किया, तो विवाद बढ़ गया।
विवाद के दौरान होटल मालिक और उसके बेटे ने मिलकर अनुराग की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच आरोपियों ने कुर्सी और शराब की बोतल से हमला कर दिया। अनुराग के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रेरणा अपने रिश्तेदारों के साथ होटल पहुंची। उन्होंने घायल अनुराग को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के बाद प्रेरणा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने होटल मालिक रामायण शर्मा, उसके बेटे राजकमल शर्मा और अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। फिलहाल, घायल किराएदार का इलाज अस्पताल में जारी है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन