ये बना एएसआई के मौत का कारण- वर्दी के टर्नआउट में कमी होने पर ASI ने आरक्षक को दी थी गाली और लगाई थी फटकार
रायपुर। मुड़ीपार स्थित आइटीबीपी कैंप में सोमवार को कांस्टेबल सरोज कुमार ने एएसआइ देवेंद्र सिंह दहिया पर 18 राउंड फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी कांस्टेबल सरोज कुमार को कैंप से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया द्वारा आरक्षक से गाली गलौच करना बताया जा रहा है। दुर्व्यवहार के पीछे वर्दी के टर्नआउट में कमी होने को कारण बताया जा रहा है।

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। कांस्टेबल और एएसआइ के बीच वर्दी के टर्नआउट में कमी को लेकर एएसआई ने कांस्टेबल से गाली गलौच की। दुर्व्यवहार और गाली गलौच से नाराज कांस्टेबल सरोज ने सर्विस रिवाल्वर से एएसआइ पर 18 राउंड गोली चला दी। एएसआइ देवेंद्र सिंह दहिया को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
फायरिंग के दौरान मौके पर मौजूद जवानों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। कैंप में मौजूद अन्य जवानों ने आरोपी को भारी मशक्कत के बाद दबोचकर रस्सी से बांधा। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी कांस्टेबल को जवानों ने पुलिस के हवाले कर दिया। रायपुर ग्रामीण के एएसपी ने घटना की पुष्टि की है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन