Explore

Search

May 9, 2025 11:04 am

एसपी ने किया कोटा थाने का निरीक्षण, अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा

बिलासपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने रविवार को अचानक कोटा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध से जुड़ी मामलों की समीक्षा की और बीते दस दिनों में की गई पुलिस कार्रवाई का ब्योरा लिया। उन्होंने थाने में पदस्थ जवानों को आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने और संवेदनशीलता के साथ काम करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी रजनेश सिंह ने बीते 20 दिनों में दर्ज मामलों की जानकारी ली और अपराध नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की। उन्होंने आबकारी और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी सुमित कुमार की सराहना की। इसके अलावा, उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा भी की गई।

इसके बाद उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया और परिसर में बाउंड्री वाल निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने थाने में पदस्थ जवानों से उनके कार्यों और जिम्मेदारियों को लेकर फीडबैक लिया।

रेत माफिया और अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई

कोटा थाना क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि पिछले 25 दिनों में लगभग 1,000 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। क्षेत्र के गनियारी गांव में शराब माफियाओं द्वारा खेतों में बनाए गए ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई।

इसके अलावा, रेत माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर निगरानी बनाए हुए है और संबंधित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS