बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के लिंगियाडीह में एक नाबालिग ने तलवार लेकर युवक को मारने के लिए दौड़ा दिया। इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

श्यामनगर लिंगियाडीह निवासी कृष्णदास (28) निजी संस्थान में काम करता है। शनिवार रात करीब 11 बजे वह अपने काम से घर लौटा, तभी उसने देखा कि उसके मोहल्ले का एक नाबालिग गाली-गलौज कर रहा था। कृष्णदास ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन नाबालिग आग-बबूला हो गया और अपने घर से एक धारदार तलवार निकाल लाया। इसके बाद उसने तलवार लहराते हुए कृष्णदास को मारने के लिए दौड़ा दिया। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
इस घटना से घबराए पीड़ित कृष्णदास ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी नाबालिग की तलाश शुरू कर दी और मोहल्ले में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से तलवार भी जब्त कर ली गई।
सरकंडा पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक

