अम्बिकापुर। विकासखंड सीतापुर के कन्या माध्यमिक शाला, भूसू में पदस्थ शिक्षक श्री राबर्ट लकड़ा के खिलाफ 11 वर्षों से अनाधिकृत अनुपस्थिति के मामले में विभागीय जांच पूरी हो गई है। जिला पंचायत सरगुजा ने अंतिम सूचना जारी कर उन्हें तीन दिनों के भीतर संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर उनकी सेवा से बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
श्री लकड़ा 12 फरवरी 2014 से बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्यों से अनुपस्थित हैं। बार-बार कारण बताओ नोटिस जारी करने के बावजूद उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जांच के दौरान आरोप प्रमाणित पाए गए, जिसके बाद 04 मार्च 2025 को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

अब विभाग ने अंतिम अवसर देते हुए उन्हें 3 दिनों में जवाब देने को कहा है। यदि वे निर्धारित समय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief