रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के प्रभारी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के बावजूद आज राजधानी रायपुर स्थित ईडी कार्यालय में पेश नहीं हुए। सुबह से ही ईडी के अधिकारी उनकी प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन चैतन्य बघेल कार्यालय नहीं पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार, ईडी अब चैतन्य बघेल को एक नया समन जारी करेगा, जिसमें उन्हें 15 मार्च को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया जाएगा। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि 15 मार्च को भी चैतन्य बघेल के ईडी कार्यालय में पेश होने की संभावना कम है।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने चैतन्य बघेल को कथित आर्थिक अनियमितताओं के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। अब ईडी की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief