प्रयागराज।चलती ट्रेन से ट्रैक पर कूड़ा फेंकने का मामला सामने आने के बाद रेलवे ने कड़ा एक्शन लिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच कर संबंधित सफाई कर्मचारी की पहचान कंचन लाल के रूप में की। मामला सामने आते ही रेलवे ने ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी को नियम उल्लंघन का दोषी पाया और उस पर ₹25,000 का जुर्माना लगाया।





रेलवे ने ठेकेदार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार कंपनी ने रेलवे को दी गई सफाई में बताया कि 28 फरवरी को गाड़ी संख्या 04115 सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक स्पेशल में कंचन लाल की ड्यूटी थी और उसे पहले ही ट्रेन से कचरा न फेंकने की हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके, उसने लापरवाही बरती, जिससे कंपनी की छवि भी खराब हुई। सोशल मीडिया पर शिकायत आते ही कंचन लाल को ड्यूटी से हटा दिया गया।




रेलवे प्रशासन ने ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सुविधा देने वाली सभी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने कर्मचारियों को कचरा सही तरीके से निस्तारित करने का प्रशिक्षण दें। इसके अलावा, कर्मचारियों को बड़े बैग उपलब्ध कराने और गार्बेज कलेक्शन पॉइंट पर ही कचरा जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

रेलवे के इस सख्त कदम को यात्रियों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि इससे सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा।

प्रधान संपादक