रायपुर, 6 मार्च 2025 – प्रदेश में ई-रिक्शा एवं ऑटो की बढ़ती संख्या के कारण उत्पन्न यातायात समस्याओं और उनके समाधान को लेकर आज परिवहन सचिव सह आयुक्त श्री एस. प्रकाश की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर सहित रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर के जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में जिलेवार पंजीकृत ई-रिक्शा एवं ऑटो की संख्या पर चर्चा की गई, जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर में इनकी बढ़ती संख्या को देखते हुए उचित मॉनिटरिंग, रेगुलेशन और नियंत्रण की आवश्यकता जताई गई।
रायपुर जिला प्रशासन ने बनाई जोनवार योजना
बैठक में रायपुर जिला प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा और ऑटो के व्यवस्थित परिचालन के लिए बनाई गई जोनवार योजना पर भी चर्चा हुई। इस योजना के तहत रायपुर शहर को 5 जोनों में विभाजित कर यातायात को सुचारू करने की योजना तैयार की गई है।
नियमों एवं अधिनियमों पर चर्चा

बैठक में ई-रिक्शा से जुड़े केंद्र एवं राज्य सरकार के नियमों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को प्राप्त शक्तियों के आधार पर संभावित समाधान सुझाए गए।
समस्या समाधान के लिए सुझाव आमंत्रित
बैठक में सभी जिला अधिकारियों को ई-रिक्शा एवं ऑटो से उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव व सुझाव जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं राज्य सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से परिवहन विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए कठोर नियमों, मॉनिटरिंग सिस्टम और रेगुलेशन की जरूरत पर बल दिया गया, जिससे भविष्य में यातायात समस्या को नियंत्रित किया जा सके।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief