Explore

Search

October 15, 2025 12:31 pm

नव पदस्थ कलेक्टर अभिजीत सिंह ने संभाला कार्यभार

दुर्ग, 06 मार्च 2025 – जिले के नव पदस्थ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह (आईएएस) ने गुरुवार अपराह्न 3:30 बजे कलेक्टोरेट दुर्ग में पदभार ग्रहण किया। 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री सिंह इससे पूर्व नारायणपुर और कांकेर जिले में कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं।

पदभार ग्रहण करने से पहले वे छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव (गृह एवं जेल) तथा अतिरिक्त प्रभार में विशेष सचिव (चिकित्सा शिक्षा विभाग) एवं सचिव (लोक सेवा आयोग) के पद पर पदस्थ थे।

प्रारंभिक औपचारिकताओं के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टोरेट की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। प्रभारी कलेक्टर श्री अरविंद एक्का ने उन्हें कार्यभार सौंपते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, जिला पंचायत के सीईओ श्री बी.के. दुबे, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री सुमीत अग्रवाल, एसडीएम दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी, एसडीएम धमधा श्री सोनल डेविड, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा एवं श्रीमती सिल्ली थॉमस, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव, जिला कोषालय अधिकारी श्री राघवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS