सड़क पर सीएण्डी मटेरियल भी नहीं रखने और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने पर हुई चर्चा
सर्वेक्षण में शहर को मिलेगा लाभ
बिलासपुर-शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छता के मापदंडों को पूरा करने के संदर्भ में आज शहर के आर्किटेक्ट और इंजीनियरों के साथ नगर निगम के अधिकारियों ने बैठक किया। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर निगम के भवन शाखा द्वारा दृष्टी सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था,जिसमें शहर भर के रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट मौजूद रहे। बैठक में सभी आर्किटेक्ट और इंजीनियरों को बताया गया की निर्माणाधीन भवनों में ग्रीन नेट का उपयोग अनिवार्य है और पर्यावरण के लिए आवश्यक है साथ ही सीएण्डी वेस्ट का निपटान भी जरूरी है।

सड़क पर रखने से ना सिर्फ स्वच्छता पर असर पड़ता है बल्कि ट्रैफिक और हादसे का भी खतरा रहता है,इसलिए नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई भी किया जाता है। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का आगाज हो चुका है जिसमें केंद्रीय टीम कभी भी आ सकती है, जो शहर में स्वच्छता की जांच/आंकलन कर स्वच्छता के अलग-अलग बिदुओं पर नंबर प्रदान करती है,जिससे शहर की रैंकिग निर्धारित की जाती है। इस अवसर पर निगम में रजिस्ट्रड वास्तुविद आर्किटेक्ट, एंव इंजीनियरों को निर्देश दिया गया कि आपके द्वारा बनाये जा रहे भवन से संबधित सीएण्डी वेस्ट का निपटान एंव निर्माण स्थल पर ग्रीन नेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। साथ ही सभी से अपील किया गया कि शहर को स्वच्छ एंव सुन्दर बनाये रखने में निगम का सहयोग करें। आज की बैठक में भवन शाखा प्रभारी सुरेश शर्मा ने सभी आर्किटेक्ट को संबोधित किया जिसमें शहर के वरिष्ठ आर्किटेक्ट श्री श्याम शुक्ला, रंजीत वर्मा प्रथमेष मिश्रा, गिरीष पाठक, सुजीत कुमार गुप्ता समेत अन्य आदि उपस्थित रहें।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief