बाग बाहर में हुए हत्या कांड को लेकर कुछ लोग बिना किसी तथ्य और आधार के नर बलि की बात कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है। पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि पुलिस विवेचना में ऐसी किसी भी तरह की बात सामने नहीं आई है। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह हत्या पारिवारिक विवाद के कारण की गई थी।




एसएसपी श्री सिंह ने आम जनता से अपील की है कि वे भ्रामक जानकारियों से बचें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। मामले की गहन जांच जारी है, और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।“ गांव के कुछ लोग और अंधविश्वासी लोगों द्वारा इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है, जिसका कोई प्रमाण नहीं है। मैं पूरी जिम्मेदारी और तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं कि नर बलि जैसी कोई बात नहीं है। आमजन अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस जांच में सहयोग करें।”



युवक द्वारा हमले की घटना, मानसिक स्थिति को लेकर जांच जारी


एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि हमले की घटना को लेकर पुलिस जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी और ग्रामीण स्तर पर ही उसका कहीं इलाज चल रहा था। हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि की जा रही है।
“हम आरोपी की मानसिक स्थिति और उसके उपचार से जुड़ी जानकारियां जुटा रहे हैं। लेकिन नरबलि जैसी अफवाहें पूरी तरह बेबुनियाद हैं।”
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से विवेचना कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।

प्रधान संपादक