बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम कठमुण्डा में बुधवार सुबह खेत में पानी देने गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की तलाश के लिए कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।





तखतपुर क्षेत्र के ग्राम कठमुण्डा निवासी शिवकुमार जायसवाल (47) पिता जनक जायसवाल, गांव के राजू सिंह ठाकुर के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट को अधिया पर लेकर खेती करता है। बुधवार सुबह करीब 6 बजे वह खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चालू करने गया था। इसी दौरान पुलिया के पास झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाया, जिससे बाघ उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तखतपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टर शैलेंद्र शुक्ला ने टाइगर अटैक की पुष्टि की। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया।
बाघ की तलाश में कांबिंग ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि बाघ को ट्रैक कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वे वन विभाग से जल्द से जल्द बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी के कुछ संकेत मिले हैं। हमले के बाद गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। वन विभाग ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है और जल्द ही सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।




प्रधान संपादक