बिलासपुर। तिफरा फ्लाईओवर पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार अंडों से भरी पिकअप एसबीआर कॉलेज के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर घायल हो गया, जबकि वाहन में रखे सैकड़ों अंडे फूट गए। अंडों के फूटने से सड़क पर गंदगी फैल गई और बदबू आने लगी, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हुई।





हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर यातायात सुचारू करने की कोशिश शुरू की। घायल ड्राइवर को अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई पिकअप को हटवाया, जिसके बाद सड़क पर आवागमन सामान्य हो सका।



तिफरा फ्लाईओवर पर लगातार हो रहे हादसे
तिफरा फ्लाईओवर पर हादसे होना कोई नई बात नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एसबीआर कॉलेज के सामने आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, जबकि कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि फ्लाईओवर में कुछ तकनीकी खामियां हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। कई वाहन चालक इस क्षेत्र को दुर्घटना संभावित मानते हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द ही यहां सुधार कार्य कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में बड़े हादसों को रोका जा सके।


प्रधान संपादक