बिलासपुर। जिले के विभिन्न थानों में जब्त 8,443 लीटर शराब को मंगलवार सुबह नष्ट कर दिया गया। चकरभाठा थाना परिसर में बड़ी मात्रा में महुआ शराब को मिट्टी में मिलाया गया, जबकि देसी और अंग्रेजी शराब की बोतलों पर रोडरोलर चलाकर उन्हें नष्ट किया गया।

एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि एसपी रजनेश सिंह के आदेश पर आबकारी अधिनियम के तहत जब्त शराब को नष्ट किया गया। जिले के 17 थानों में 639 मामलों में जब्त शराब को चकरभाठा थाना परिसर में इकट्ठा किया गया।
महुआ शराब को नष्ट करने के लिए परिसर में एक बड़ा गड्ढा खोदा गया, जिसमें 6,678.95 लीटर शराब डालकर मिट्टी से ढक दिया गया। वहीं, 1,640.38 लीटर देसी शराब और 123.95 लीटर अंग्रेजी शराब की बोतलों को रोडरोलर से कुचलकर नष्ट किया गया।
अधिकारियों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई
इस कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी, एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी अक्षय प्रमोद साबद्रा, डीएसपी रश्मित कौर चावला, सहायक जिला आबकारी अधिकारी छवि लाल पटेल और जिला प्रदूषण विभाग के जूनियर साइंटिस्ट अजय कुमार भगत समेत जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
नष्ट की गई शराब की मात्रा:
अंग्रेजी शराब: 123.95 लीटर
देशी शराब: 1,640.38 लीटर
महुआ शराब: 6,678.95 लीटर

Author: Ravi Shukla
Editor in chief