बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को पार्ट-टाइम जॉब में मुनाफे का लालच देकर 1.85 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार बना लिया गया। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन क्षेत्र के रिंग रोड निवासी लीशा उरांव ने पुलिस को बताया कि 27 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर दिया गया था। जब उन्होंने मैसेज पर प्रतिक्रिया दी, तो उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में उन्हें विभिन्न कंपनियों के प्रोडक्ट को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे मिलने की बात कही गई।
शुरुआत में उन्हें कुछ पैसे भी दिए गए, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां पांच हजार रुपये निवेश करने पर 6,500 रुपये मिलने का लालच दिया गया। मुनाफे की उम्मीद में युवती ने पांच हजार रुपये जमा कर दिए और वादे के मुताबिक उन्हें 6,500 रुपये वापस मिले।
लगातार पैसे जमा कराती रही युवती
पहली बार में फायदा मिलने के बाद जालसाजों ने युवती से और पैसे निवेश करने को कहा। लालच में आकर उन्होंने और रकम जमा कर दी। इसी तरह, अलग-अलग बहानों से जालसाजों ने युवती से कुल 1.85 लाख रुपये ठग लिए। जब उन्होंने और पैसे मांगे, तो युवती को शक हुआ। जब उसने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो ठगों ने उसे ब्लॉक कर दिया।
इसके बाद लीशा उरांव ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

प्रधान संपादक




