रायपुर, जगदलपुर, रायगढ़ में संयुक्त तलाशी अभियान, कर चोरी की जांच जारी
रायपुर/जगदलपुर/रायगढ़, 4 फरवरी: आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की संयुक्त टीम के साथ मंगलवार को रामा पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड और बीएमएस ग्रुप के ठिकानों पर एक बहुस्तरीय तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई आयकर महानिदेशक सतीश गोयल के निर्देशन में की गई, जिसमें 100 से अधिक कर अधिकारियों और सशस्त्र पुलिस बलों की टीम शामिल थी।
तीन शहरों में छापेमारी, कई परिसरों में जांच
रायपुर, जगदलपुर और रायगढ़ में स्थित दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। रायपुर में सात स्थानों, जगदलपुर में चार ठिकानों और रायगढ़ में एक प्रमुख स्थान पर जांच हुई।
रामा ग्रुप के प्रमुख संजय गोयल और बीएमएस ग्रुप के संचालक श्यामलाल सोमानी के व्यवसायिक लेन-देन और नकद लेन-देन से जुड़ी जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

कर चोरी और भारी नकद लेनदेन की जांच
सूत्रों के अनुसार, दोनों व्यावसायिक समूहों द्वारा की गई संभावित कर चोरी और बेहिसाब नकद लेन-देन को लेकर आयकर विभाग को महत्वपूर्ण आर्थिक इनपुट मिले थे। जांच दल वित्तीय दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स और डिजिटल सबूतों की गहन पड़ताल कर रहा है, जबकि फॉरेंसिक विशेषज्ञ अघोषित संपत्तियों और काले धन की जांच में जुटे हैं।
बैंक खाते और लॉकर सील
जांच के दौरान बड़ी मात्रा में नकद लेनदेन से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और बैंकिंग विवरण जब्त किए गए हैं। इसके मद्देनजर, दोनों समूहों और उनसे जुड़ी कंपनियों के बैंक खातों एवं लॉकरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पूछताछ और आगे की कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, तलाशी अभियान एक से दो दिन और जारी रह सकता है। जब्त दस्तावेजों की जांच के बाद संबंधित प्रमुख व्यक्तियों को जल्द ही समन जारी किया जाएगा और प्रारंभिक जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस छापेमारी के बाद व्यावसायिक जगत में हड़कंप मच गया है, और आयकर विभाग इस मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत दे रहा है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन