बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना रोड में एक बालक अपने पिता की मारपीट से डरकर पड़ोसी चौकीदार के घर चला गया। चौकीदार ने उसे अपने बच्चों के साथ मेले में घुमा दिया, लेकिन जब बच्चा घर लौटा तो उसके गुस्साए पिता ने दोस्तों के साथ मिलकर चौकीदार की पिटाई कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी विवेक शर्मा कोटा के बेलगहना रोड पर डॉक्टर रंजीत पवार के फार्म हाउस में चौकीदारी करते हैं। उनके बेटे अर्नव और अनुभव कोटा के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। उसी स्कूल में कुंवारीमुड़ा निवासी प्रिंस ध्रुव भी पढ़ता है। बताया जाता है कि प्रिंस की मां का निधन हो चुका है और उसके पिता राकेश ध्रुव उसके साथ मारपीट करते हैं। इतना ही नहीं, कई बार उसे खाना भी नहीं देते, जिससे वह अकसर विवेक शर्मा के घर चला आता था।
27 फरवरी को भी प्रिंस चौकीदार के घर आया था, लेकिन जब उसके पिता उसे लेने पहुंचे तो विवेक शर्मा ने उसे भेज दिया। लेकिन एक मार्च को वह फिर उनके घर आ गया। उस दिन चौकीदार के बच्चे मेला घूमने जा रहे थे, तो प्रिंस भी उनके साथ चला गया। शाम को विवेक शर्मा ने अपने बेटे के कॉल करने पर ऑटो लेकर बच्चों को लेने मेले पहुंचे और उन्हें लेकर सात बजे फार्म हाउस लौट आए।
जब प्रिंस के पिता राकेश ध्रुव को इस बात की जानकारी मिली, तो वह गुस्से में अपने साथियों के साथ फार्म हाउस पहुंचा और बिना कुछ पूछे चौकीदार विवेक शर्मा की पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने उनकी ऑटो में भी तोड़फोड़ कर दी। इस मारपीट के दौरान डर के मारे प्रिंस वहां से भाग निकला।
चौकीदार ने किसी तरह खुद को बचाते हुए डायल 112 पर कॉल किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक एक हमलावर भाग चुका था। घटना में घायल चौकीदार ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief