जनसहयोग से अब तक 6 गांव में 22 क्लासरूम के लिए की जा चुकी है मदद…
बिलासपुर। बिलासपुर राउंड टेबल 283 और बिलासपुर लेडीज सर्किल 144 मिलकर सहयोग राशि इकट्ठा कर शहर से लगे आसपास के गांव में छात्र-छात्राओं के लिए सुविधा बढ़ा रहे हैं। यह दोनों संगठन हर साल किसी न किसी गांव में जाकर वहां खंडहर पड़े स्कूल का जीर्णोद्धार करा रहे है या फिर परिस्थितियों के मद्देनजर दूसरा स्कूल भवन बनाकर दे रहे है। बिलासपुर प्रेस क्लब में बुधवार को दोनों ही संगठन के पदाधिकारी बीआरटी 283 अध्यक्ष कुलदीप साहू,उपाध्यक्ष नवदीप सिंह छाबड़ा,ट्रेजरार रितेश शाह और अंचित भंडारी ने पहुंचकर किए जा रहे जनसेवा कार्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को चकरभाठा के पास ग्राम पंचायत सेंवार में शासकीय स्कूल के रूप में 6 नए कक्ष बनाकर शिक्षा विभाग को हैंडओवर किया जा रहा है, ताकि वहां बच्चों को पढ़ाई लिखाई में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि गांव में जाकर उनकी टीम पहले सर्वे करती है कि वहां स्कूली बच्चों के लिए सुविधा क्या-क्या है। उन्हें लगता है कि स्कूल भवन की दशा खराब है इसके जीर्णोद्धार की जरूरत है तो वे जीर्णोद्धार कराते हैं या उन्हें जब यह पता चलता है कि स्कूल में बच्चे ज्यादा हैं मगर क्लास रूम कम है तो नए कक्ष बनाकर बच्चों को सहूलियत देने का प्रयास करते हैं। पिछले 6 साल से लगातार बिलासपुर राउंड टेबल 283 और बिलासपुर लेडिस सर्किल 144 इस काम को कर रहे हैं।

सेंवार के इन छह कक्ष को मिलाकर अब तक इन दोनों संगठनों ने 22 कक्ष का निर्माण और जीर्णोद्धार करा चुके हैं। ग्राम पंचायत भरनी, मंगला, उसलापुर, दोमुहानी और लिमतरा के बाद अब सेंवार में यह कार्य किया गया है। जिसका उद्घाटन 2 मार्च रविवार को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सुबह 9:00 बजे किया जाएगा।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्य में लगभग 32 लाख रुपए का खर्च आया है और इसके निर्माण में 5 माह का समय लगा है। राउंड टेबल ऑफ इंडिया की ओर से उन्हें इस कार्य में सहयोग मिला है, स्थानीय सक्षम लोगों ने भी उनके इस नेक कार्य में सहयोग किया है।

नए बने इन सभी 6 कक्षों को शिक्षा विभाग को सौपा जा रहा है। संगठन में लगभग 25 लोग जुड़े हुए हैं जिनकी मेहनत ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को काफी मददगार साबित हो रही है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief