Explore

Search

March 15, 2025 1:49 am

IAS Coaching

लोफंदी में जहरील शराब से मौत: सदन में गृहमंत्री के जवाब पर जिलाध्यक्ष विजय ने उठाए सवाल

बिलासपुर ।ध्यानाकर्षण के जरिए नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने उठाया था लोफंदी में जहरीली शराब से मौत का मामला, गृहमंत्री के जवाब के बाद बिलासपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय ने फिर उठाए सवाल और पूछा कि पीड़ित परिवार को कब मिलेगा न्याय।
लोफंदी में जहरीली शराब से हुई मौत का मामला अब और भी पेचीदा होते जा रहा है नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत के सवाल पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने शराब के बजाय इसे स्वाभाविक मौत करार दिया है। गृह मंत्री के बयान के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के उस बयान पर विधायक को धन्यवाद दिया है

जिसमें उन्होंने लोफंदी में जहरीली शराब से नौ लोगों की मौत का खुलासा किया था और न्याय दिलाने की बात कही थी। जिलाध्यक्ष विजय ने विधायक सुशांत से पूछा है कि पीड़ित परिवार काके कब तक मुआवजा मिलेगा। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने विधायक सुशांत शुक्ला को धन्यवाद देते हुए कहा है कि 9 मौत हो जाने के बाद ही सही विधायक लोफंदी गए,लोगों से मिले और माना कि मौत जहरीली शराब से हुई है।

सत्ताधारी दल का विधायक इस बात को मान रहे हैं कि मौत जहरीली शराब से हुई है तो कांग्रेस तो पहले दिन से जहरीली शराब से मौत होने की बात कहते हुए न्यायिक जांच की मांग कर रही है, इसमें गलत क्या है। अब सत्ताधारी दल के विधायक इस बात को मान रहे है फिर तो मामले की जांच होनी चाहिए। विधायक ने यह भी कहा था कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही थी , मैं विधायक से यह पूछना चाहता हूं कि सरकार आपकी , आप बेलतरा के स्थानीय विधायक है लगभग 20 दिन बीत गए हैं, 9 मृतक और पीड़ित परिवार ग़रीब परिवार को मुआवज़ा कब मिलेगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts