बिलासपुर, 24 फरवरी 2025 – कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 19वीं किश्त का वितरण एवं किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय श्री तोखन साहू, केंद्रीय राज्यमंत्री (आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर, बिहार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 500 किसानों के समक्ष किया गया। इस किश्त के तहत जिले के 1,04,977 किसानों के खातों में ₹26.17 करोड़ की राशि सीधे हस्तांतरित की गई।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम किसान योजना ने करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त किया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक ₹3.68 लाख करोड़ से अधिक की राशि किसानों के बैंक खातों में पहुंचाई जा चुकी है।

श्री साहू ने कहा, “पहले किसानों को सरकार द्वारा भेजी गई सहायता राशि का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन अब सरकार किसानों को दी जाने वाली राशि 100% सीधे उनके खातों में पहुंचा रही है।” उन्होंने किसानों को सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया।
वैज्ञानिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को किया प्रोत्साहित

इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) अटारी, जबलपुर के निदेशक डॉ. एस.आर.के. सिंह ने कृषि क्षेत्र में हो रहे नए अनुसंधानों एवं तकनीकों की जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान ने किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, बिलासपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अरुण त्रिपाठी ने किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराया।
किसानों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर जिले के प्रगतिशील किसानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से:
• श्रीमती पूजा विश्वकर्मा – मोती की खेती
• श्री यदुनंदन वर्मा – प्राकृतिक खेती
• श्री शुभम पटेल – बायोगैस रिफिल स्लरी
• श्री भूषण कौशिक – सरसों की उन्नत कास्त
• श्री शीतल साहू – प्राकृतिक खेती
इन किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के अधिष्ठाता डॉ. एन.के. चौरे, कृषि महाविद्यालय लोरमी के अधिष्ठाता डॉ. एस.एल. स्वामी, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. शिल्पा कौशिक, डॉ. अमित शुक्ला, डॉ. निवेदिता पाठक सहित कई अधिकारी एवं वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिल्पा कौशिक ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. निवेदिता पाठक ने किया। एन.आई.सी. विभाग के मनोज सिंह एवं श्रीकांत यादव ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर, कृषि विभाग बिलासपुर एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief