Explore

Search

September 13, 2025 1:07 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

सूने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 24 फरवरी 2025 – थाना विधानसभा क्षेत्र के सड्डू सेक्टर 08 में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में 19 वर्षीय चंदन चेलक और दो विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, तीन मोबाइल फोन, डीएसएलआर कैमरा, चोरी के पैसों से खरीदा गया एक आईफोन, डीवीआर, वाई-फाई राउटर और घड़ी समेत कुल चार लाख रुपये का माल बरामद किया है।

चोरी की वारदात ऐसे दी गई अंजाम

प्रार्थिया डॉ. निकिता मिंज ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 19 फरवरी को अपने घर में ताला लगाकर शादी समारोह में गई थीं। 21 फरवरी को लौटने पर उन्होंने घर का सामान बिखरा पाया और आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान गायब मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेंद्र चतुर्वेदी, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना विधानसभा की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।

तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता

पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। इसी दौरान कचना खम्हारडीह निवासी चंदन चेलक की संलिप्तता सामने आई, जो पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। तीनों की निशानदेही पर चोरी का पूरा सामान बरामद किया गया।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार चंदन चेलक और एक विधि संघर्षरत बालक पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 88/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विधानसभा निरीक्षक शिवेंद्र सिंह राजपूत, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, सउनि गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आरक्षक धनंजय गोस्वामी, अमित कुमार, संजय मरकाम और थाना विधानसभा से उपनिरीक्षक प्रमोद कतलम एवं आरक्षक कोमल ध्रुवंशी की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS