Explore

Search

March 14, 2025 10:57 pm

IAS Coaching

अंतरराज्यीय शराब तस्करी का भंडाफोड़, ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस ने डेढ़ करोड़ की अवैध शराब जब्त

जशपुर एसपी आईपीएस शशि मोहन की कार्यवाई

22,536 बोतल शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

जशपुर, 24 फरवरी 2025: जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह शराब पंजाब से झारखंड और बिहार भेजी जा रही थी। इस तस्करी में बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है।

गुप्त सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक 12 चक्का अशोक लीलैंड ट्रक (PB 11CP2003) का पीछा किया। लोरो घाट, सरदार ढाबा के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोका गया। जांच करने पर सामने आया कि ट्रक में ऊपर से सीमेंट की 100 से अधिक बोरियां रखी गई थीं ताकि भीतर मौजूद अवैध शराब को छिपाया जा सके।

22,536 बोतल शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

ट्रक की तलाशी में कुल 790 कार्टन में भरी 7015 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसकी बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक श्रवण सिंह (43), निवासी चंबा, पंजाब को हिरासत में ले लिया।

संगठित सिंडिकेट के सुराग मिले

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पंजाब के जलांधर से हजारीबाग (झारखंड) तक ट्रक ले जाता था। उसे शराब कहां लोड और अनलोड की जाती थी, इसकी जानकारी नहीं होती थी। तस्करों की एक टीम लोडेड ट्रक उसे सौंपती और झारखंड में दूसरी टीम उसे ले जाकर माल उतारती। इसके बाद खाली ट्रक और पैसे आरोपी को वापस सौंप दिए जाते थे।

पुलिस कर रही विस्तृत जांच

शराब तस्कर टोल नाकों से बचने के लिए ग्रामीण रास्तों का इस्तेमाल कर रहे थे। 13 फरवरी को पंजाब से चला ट्रक 1571 किमी की यात्रा कर चुका था। साथ ही, शराब की बोतलों के होलोग्राम और बैच नंबर पहले ही मिटा दिए गए थे ताकि पहचान न हो सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह है। आरोपी के जब्त मोबाइल डेटा और साइबर सेल की मदद से गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस बड़ी तस्करी का पूरा भंडाफोड़ करेगी।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts