Explore

Search

March 18, 2025 11:13 pm

IAS Coaching

सत्येंद्र मेरावी ने फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

भिलाई नगर, 23 फरवरी 2025: लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित 14वीं फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के सत्येंद्र मेरावी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन (IBBF) और जेएसवी के संयुक्त तत्वावधान में 22-23 फरवरी को आयोजित की गई थी।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से विभिन्न भार वर्गों में कुल 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में हुई इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ टीम के कोच विनय कुमार पांडेय, मैनेजर जितेंद्र सिंह ठाकुर और निर्णायक मंडल में अरविंद सिंह, महेंद्र कुमार टेकाम, एवं वी.राज शेखर राव ने अपनी भूमिका निभाई।

सत्येंद्र मेरावी की इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों में उत्साह है, और यह राज्य के युवा बॉडी बिल्डरों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More