Explore

Search

September 13, 2025 3:51 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

गांजा परिवहन करते आरोपी संजय ध्रुव गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने पंचमुखी महादेव मंदिर के पास कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय ध्रुव को 3.990 किलोग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पुलिस कार्रवाई का विवरण:

रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल से गांजा लेकर गुल्लू से आरंग की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और पंचमुखी महादेव मंदिर के पास आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 3.990 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (सीजी 06 जीए 0497) भी जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹80,000 आंकी गई है।

आरोपी की पहचान:

गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय ध्रुव (पिता किस्मत ध्रुव, उम्र 28 वर्ष, निवासी कौआझर, थाना तुमगांव, जिला महासमुंद) बताया गया है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज:

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 122/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश सिंह (थाना प्रभारी आरंग), प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट), उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, दीपक बघेल, आरक्षक तुकेश निषाद एवं सउनि. नरेश कुमार देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रायपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS