डिजिटल साक्ष्य, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, मेमोरेंडम कथन एवं गवाहों से पूछताछ के आधार पर आरोपी विजय प्रकाश राय उर्फ़ गुड्डू बिहारी को किया गया गिरफ्तार
रायपुर । पड़ोसी राज्य से शराब तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है ।बिलासपुर में एक करोड़ से ज़्यादा की अवैध शराब पकड़े जाने को अभी चंद दिन बीते है कि अब रायपुर जिले की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है ।अख़िर इस अवैध शराब का कारोबार किसके इशारे पर चल रहा है इसकी जांच सरकार को करनी चाहिए ।रायपुर जिले के हथबंद में पकड़ी गई इस अवैध शराब की क़ीमत 34,30,000 बताई गई है जिसमे से 504 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब और पेटी देसी मसाला शराब शामिल है ।




पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर, ग्राम केसदा में मजबूत घेराबंदी कर एक फार्महाउस में आकस्मिक दबिश दिया गया।




इस बीच पुलिस टीम द्वारा पूरे घर का बहुत ही सूक्ष्मतापूर्वक तलासी के दौरान फार्महाउस में 34,30,000 कीमत मूल्य का 504 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब और 28 पेटी देसी मदिरा मसाला सहित कुल 532 पेटी शराब कुल 4788 बल्क लीटर शराब जप्त किया गया था। जप्त शराब मध्य प्रदेश राज्य निर्मित होना पाया गया है, जिसमें FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY लिखा हुआ था। मामले में आरोपियों के विरुद्ध थाना हथबंद में अपराध क्र. 193/2024 धारा 34(2),59(क), 36 आबकारी एक्ट एवं 111 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।


जाँच के दौरान पुलिस थाना हथबंद एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, मेमोरेंडम कथन एवं गवाहों से पूछताछ के आधार पर मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ करने पर संगठित रूप में, पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ बिक्री करने के लिए ग्राम केसदा में भारी मात्रा में शराब डम्प करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहाँ न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया ।

गिरफ्तार आरोपी विजय प्रकाश राय उर्फ गुड्डू राय उर्फ गुड्डू बिहारी उम्र 52 वर्ष निवासी सड़क 5-बी मकान नंबर 526 शांति नगर भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग का रहने वाला है ।

प्रधान संपादक