बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग का पहला गाना YouTube चैनल में रिलीज़ हुआ है ।इस गाने को अब लोग यूट्यूब पर देख सकते हैं ।आरुग म्यूजिक में अपलोड हुए इस गीत को दर्शकों का भरपूर प्यार और सपोर्ट मिल रहा है,संगीत प्रेमी इसे खूब पसंद कर रहें है

यह फ़िल्म आगामी अप्रेल महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी जिसके लिए निर्माता चन्द्रशेखर तिवारी और निर्देशक राहुल थवाइत लगे हुए हैं ।इस फ़िल्म के गाने जहाँ तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे हैं वहीं.एक लम्बे अरसे बाद एक अच्छी फ़िल्म दर्शकों को देखने को मिलेगी ।
इस मूवी का ट्रेलर भी जल्द ही यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा फ़िलहाल तो इस फ़िल्म के गाने को यूट्यूब पर सुने लाइक शेयर और सब्सक्राइब करते हुए अपना कमेंट्स भी साझा करें ।

सुहाग फिल्म की और जानकारी के लिए अपन मया-दुलार बनाये रखा। काबर कि फिल्म हा 18 अप्रैल को रिलीज भी होने वाला हे।तब तक आप इसके संगीत का आनंद ले ।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief