Explore

Search

July 1, 2025 3:00 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

डीजी एडी गौतम पहुंचे बिलासपुर किया महामाया देवी का पूजन ली पुलिस अफसरों की ली बैठक और ये कहा…..


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक DGP अरुण देव गौतम शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। बिलासपुर पहुंचने के बाद वे जिले के दौर पर निकले। एसपी रजनेश सिंह उनके साथ रहे ।इस दौरान उनके साथ आला अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही ।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

दौरे से वापस लौटते समय डीजी रतनपुर मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की। डीजी गौतम ने मां महामाया से छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली की कामना की।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde


शुक्रवार का दिन जिले के कानून व्यवस्था से जुड़े आला अफसरों से लेकर मैदानी अमलों के लिए बेहद खास रहा। नवनियुक्त डीजीपी आईपीएस एडी गौतम जिले के प्रवास पर थे। डीजीपी गौतम के लिए बिलासपुर के साथ ही छत्तीसगढ़ का पूरा इलाका नया नहीं है।वो बिलासपुर में आईपीएस अधिकारी बनने के बाद प्रोबेशन पीरियड में रहे हैं ।और यही नहीं बिलासपुर में उन्होंने कप्तानी भी की है और बिलासपुर रेंज के आईजी भी रहे है और जिले ही नहीं बल्कि पूरे रेंज को अच्छे से जानते हैं ।उनके दौर की पुलिसिंग ओर सख्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज भी चर्चा होती है। जिले के दौरे के बाद डीजी गौतम ने बिलासपुर पुलिस ऑफिसर मेस में जिले के आला अफसरों की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों से दोटूक कहा कि आम आदमी की सुरक्षा के एवज में कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम आदमी को लगे पुलिस चुस्त है और वे बेखौफ और बेरोकटोक आवाजाही कर सके। आम आदमी को उनकी सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाना होगा और इस काम में हमें खरा भी उतरना होगा। आदतन बदमाशों पर लगाम कसने और असामजिक तत्वों की धरपकड़ करने में कोताही ना बरतने की हिदायत दी है।
यही नहीं उन्होंने कहा की अवैध शराब कोयला कबाड़ सहित ग़लत तरीक़े से काम करने वालो में पुलिस की धमक होनी चाहिए । उन्होंने अवैध शराब कोचिए नशे के सौदागरों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए पुलिस के मन में ख़ौफ़ नहीं बिश्वास होना चाहिए ।

बैठक के दौरान बिलासपुर एसपी के द्वारा नशे और अवैध शराब के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर संतोष जताया और तारीफ़ भी की ।डीजी ने साफ कहा कि हमारी पुलिसिंग चुस्त होनी चाहिए। आम लोगों को लगे कि हम उनकी सुरक्षा को लेकर सतर्क और सजग है। पुलिस का दरवाजा आम आदमी के लिए हमेशा खुला रहना चाहिए। वे अपनी समस्या लेकर जब आएं जो उनके साथ व्यवहार हमारा अच्छा होना चाहिए।ताकि पुलिस के प्रति उनका सम्मान हो और वे पुलिस को अपना दोस्त समझें ।
बिलासपुर रहा है गहरा नाता
आईपीएस डीजी गौतम का बिलासपुर जिले से गहरा नाता रहा है। प्रोबेशन परीएड में उनकी पहली पोस्टिंग बिलासपुर में हुई थी।और इस दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर आज़ भी उन्हें बिलासपुर की जनता याद करती है और उन्हें आज़ डीजी के तौर पर पा कर बहुत खुश है और उनसे उम्मीद भी रखती है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS