रायपुर ।राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने वार्ड क्रमांक 49 रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड के पार्षद के लिए अपना मताधिकार का उपयोग किया. इस अवसर पर उनकी पत्नी डॉक्टर आभा सिंह, उनकी बेटी डॉ अदिति सिंह एवं दामाद डॉक्टर ए सशांक ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।
उन्होंने सभी नागरिकों से मतदान करने का अपील किया और कहा कि मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी है .

Author: Ravi Shukla
Editor in chief