बिलासपुर। नगर निकाय चुनाव के दौरान कोनी क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रुपये बांटने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पार्षद प्रत्याशी के भाई आशीष मिश्रा को रुपये बांटते हुए पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 28 हजार रुपये जब्त किए हैं और मामले की जांच कर रही है।

घटना सोमवार रात की है, जब कोनी क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटने की शिकायत मिली थी। कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास और उनके समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी के भाई आशीष मिश्रा को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि आशीष मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपये बांट रहे थे। सूचना मिलते ही कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आशीष मिश्रा को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 28 हजार रुपये बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया।

इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोनी थाने का घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी और उसके भाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद कार्यकर्ता थाने से लौट गए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि जब्त किए गए रुपये चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे या नहीं।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief