बिलासपुर। शहर में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार रात मैडी गैंग के गुर्गों ने एक व्यवसायी के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने केवल मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, देवरीखुर्द के आजाद चौक निवासी दीपक जायसवाल व्यवसायी हैं। सोमवार रात वे अपनी दोस्त हंसना को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे, लेकिन ट्रेन छूट जाने के कारण उन्होंने युवती को अपनी कार से जरहाभाठा स्थित उसके घर छोड़ा। इसी दौरान रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और युवती को ट्रेन में बिठाने की बात को लेकर अभद्रता करने लगे। जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के बीच किसी ने उनका मोबाइल छीन लिया और आरोपी फरार हो गए।
घटना के बाद घायल व्यवसायी सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने सिर्फ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है, जबकि पीड़ित का कहना है कि लूट भी हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावर मैडी गैंग से जुड़े हुए हैं। इसी वजह से पुलिस ने लूट की धारा जोड़ने से परहेज किया है।
इस घटना के बाद व्यवसायियों और आम लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। शहर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस की नरमी के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief