Explore

Search

September 13, 2025 10:58 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन जनपद पंचायत के मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 07-08 फरवरी को


बिलासपुर। पंचायत आम निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण 07 एवं 08 फरवरी को आयोजित किया गया है। स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु.उ.मा.शाला दयालबंद बिलासपुर और स्वामी आत्मानंद लालबहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में 07 एवं 08 फरवरी को प्रशिक्षण दो पालियों में होगा। प्रथम पाली में सुबह 10 से 1.30 बजे और दूसरी पाली 2 से 5.30 बजे तक चलेगी। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।


स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु.उ.मा.शाला दयालबंद बिलासपुर में इन दो दिनों में लगभग 1600 मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी प्रत्येक पाली में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की संख्या 801 होगी। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में दो दिन में 798 कर्मियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है, जिनमें प्रथम पाली में 400 और द्वितीय पाली में 398 प्रशिक्षणर्थीयों को मतदान के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के चार जनपद पंचायतों में मतदान हेतु ड्यूटी लगने वाले मतदान दलों के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण में जनपद पंचायतवार नियुक्त सेक्टर ऑफिसर भी शामिल होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने सभी मतदान दलों से प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल होकर मतदान कराने की संपूर्ण प्रक्रिया को बारीकी से सीखने के निर्देश दिए हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS