बिलासपुर । भारतीय रेलवे द्वारा प्रस्तुत बजट 2025- 26 में छत्तीसगढ़ राज्य में रेल विकास कार्यों के लिए ऐतिहासिक निवेश किया गया है, जिससे राज्य में रेल नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा।बजट आवंटन: ₹6,925 करोड़ रखा गया है।
बीते 11 वर्षों में 1,125 किमी नई पटरियों का निर्माण किया गया है
मौजूदा बजट से छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का विस्तार के साथ ही आधुनिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा।




विद्युतीकरण: छत्तीसगढ़ का 100% रेलवे नेटवर्क विद्युतीकृत, पिछले 11 वर्षों में 350 किमी विद्युतीकरण ।
वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट: 26 परियोजनाओं में 2,768 किमी नई रेल पटरियां, कुल लागत ₹38,378 करोड़ ।
नई परियोजना: हाल ही में मंजूर की गई सरडेगा–भालुमुड़ा नई डबल लाइन (37 किमी, ₹1,360 करोड़)
32 अमृत स्टेशन: ₹1,672 करोड़ की लागत से 32 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण
कवच सुरक्षा प्रणाली: 1,105 रूट किलोमीटर में कवच कार्य स्वीकृत, 365 रूट किलोमीटर में कार्य प्रगति पर ।
स्टेशन पुनर्विकास:
रायपुर स्टेशन (₹463 करोड़): बिल्डिंग का निर्माण जारी ।
दुर्ग स्टेशन (₹456 करोड़): पुराने स्ट्रक्चर को हटाने और निर्माण कार्य प्रगति पर ।
बिलासपुर स्टेशन (₹435 करोड़): मुख्य भवन की बैरिकेडिंग पूरी, यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य जारी ।




यात्री सुविधाओं में सुधार (पिछले 11 वर्षों में) :-

- 148 रेल पुल और अंडरब्रिज बनाए गए ।
- 119 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा ।
- 20 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर स्थापित ।
- 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, 5 जिलों को जोड़ने वाली ।
छत्तीसगढ़ में रेलवे के इस ऐतिहासिक विकास से यात्री सुविधाओं में जबरदस्त सुधार होगा और राज्य में आर्थिक एवं औद्योगिक प्रगति को नई गति मिलेगी।
आय और यातायात लक्ष्य
माल ढुलाई लक्ष्य: 1700 मिलियन टन (पिछले वर्ष की तुलना में 4% अधिक)
नेट टन किलोमीटर (NTKM): 967 बिलियन (पिछले वर्ष 938 बिलियन था)
यात्री संख्या लक्ष्य: 7574 मिलियन (पिछले वर्ष 7270 मिलियन)
यात्री किलोमीटर (PKM): 1311 बिलियन (पिछले वर्ष 1204 बिलियन)
राजस्व अनुमान
कुल यात्री राजस्व: ₹92,800 करोड़ (पिछले वर्ष ₹80,000 करोड़)
माल ढुलाई राजस्व: ₹1,88,000 करोड़ (4.4% की वृद्धि)
अन्य कोचिंग राजस्व: ₹8,500 करोड़
सामान्य अन्य राजस्व: ₹12,000 करोड़
कुल राजस्व: ₹3,02,100 करोड़ (8.3% की वृद्धि)
व्यय और परिचालन अनुपात
सामान्य कार्य खर्च: ₹2,26,256 करोड़
पेंशन फंड: ₹68,602.69 करोड़
कुल राजस्व व्यय: ₹2,99,059 करोड़
परिचालन अनुपात: 98.43%
0 पूंजीगत व्यय और बुनियादी ढांचे का विकास
रेलवे का पूंजीगत खर्च: ₹2,65,200 करोड़
सुरक्षा कार्यों पर व्यय: ₹1,16,514 करोड़
नए ट्रैक बिछाने का लक्ष्य: प्रति वर्ष 4000 किमी
100% विद्युतीकरण का लक्ष्य: 2025 तक
स्टेशन पुनर्विकास: अगले 4 वर्षों में 1300+ स्टेशन
कवच सुरक्षा प्रणाली: 10,000 इंजनों पर स्थापित करने की योजना
कोचिंग और सुविधाएं
17,500 गैर-एसी सामान्य व स्लीपर कोच तैयार किए जाएंगे
100 अमृत भारत ट्रेनें (गैर-एसी) निर्माणाधीन
सभी ICF कोच को LHB कोच से बदला जाएगा
50 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का उत्पादन
नमो भारत रैपिड रेल का विकास
अन्य प्रमुख घोषणाएं
900 बेस किचन बनाए जा रहे हैं (600 पूरे हुए)
महाकुंभ 2025 के लिए 3100 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी
रेलवे ने महाकुंभ के लिए ₹4000 करोड़ का निवेश किया

प्रधान संपादक