Explore

Search

February 13, 2025 2:35 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व डिप्टी सीएम कंवर के बेटे, बहू व पोती के हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा


कोरबा। मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, बहू सुमित्रा कंवर और 4 साल की पोती याशिका कंवर की हत्या के मामले में कोरबा जिला एवं सत्र न्यायालय ने 5 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों में 4 पुरुष के अलावा एक महिला भी है।
कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैसमा में 21 अप्रैल 2021 को सामने आया था। बुधवार को जिला कोर्ट ने फैसला सुनाया। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसमा में 21 अप्रैल 2021 की सुबह तकरीबन चार बजे हत्या की आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। हत्यारों ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, हरीश की पत्नी सुमित्रा और 4 साल की बेटी याशिका की हत्या कर दी थी। हत्यारों ने तीनों के शरीर के अमूनम हर हिस्से पर हथियारों से वार किया था। हरीश कंवर के गर्दन के कई टुकड़े हो गए थे. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हुई थी।
हत्या का प्रमुख आरोपी हरभजन सिंह पूर्व डिप्टी सीएम स्व. प्यारेलाल का कंवर का बड़ा बेटा है। जिसने पत्नी, साला व अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई हरीश कंवर और उसके पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची थी।


मामले में पुलिस ने मोबाइल फोन से एक मैसेज को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया था। जिसमें लिखा था कि “घर खाली है, आप लोग आ जाइए”। ये मैसेज हरभजन के परिवार की ओर से परमेश्वर कंवर के मोबाइल फोन पर भेजा गया था। इसी मैसेज ने हत्याकांड के राज खोले थे और पुलिस ने एक-एक कर घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
हरीश की हत्या की साजिश पहले ही रची गई थी और घटना घटित होने से थोड़ी देर पहले हरीश का बड़ा भाई हरभजन अपनी पत्नी धनकुंवर और बेटी के साथ सुबह की सैर के लिए निकल गया था। घर का दरवाजा खुला छोड़ा गया था और हरीश परिवार के साथ कमरे में सोया था। इसी दौरान हत्यारों ने धारदार हथियार से तीनों की हत्या कर दी थी। हरीश कंवर उसकी पत्नी और चार साल की बेटी को बुरी तरह से काटा गया था। पूरा कमरा लहूलुहान था। दो भाइयों के बीच पारिवारिक कलह और संपत्ति का विवाद इस घटना की प्रमुख वजह बनी।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More