निगम चुनाव , भाजपा ने कांग्रेस पर बनाई बढ़त, भाजपा में उत्साह
बिलासपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है ।मंगला के वार्ड क्रमांक 13 दीनदयाल नगर से कांग्रेस प्रत्याशी श्याम पटेल का नामांकन रद्द होने से भाजपा प्रत्याशी रमेश पटेल के निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ़ हो गया है । इसे भाजपा अपनी बड़ी जीत मान रही है ।

नगर निगम के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टियों की साख दाव पर लगी है ।दीनदयाल नगर वार्ड क्रमांक तेरह से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी श्याम पटेल के नामांकन पत्र को आरक्षित वर्ग के सीट पर जाति संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण निरस्त कर दिया गया । इसी तरह निर्दलीय प्रत्याशी नर्मदा पटेल को आयोग द्वारा निर्हारित सूची में नाम शामिल होने से जाति प्रमाण पत्र को अमान्य घोषित कर नामांकन निरस्त कर दिया ।यही कारण है भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश पटेल निर्विरोध निर्वाचित हो गए यह खबर फैलते ही भाजपा खेमा में उत्साह का माहौल बन गया ।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने cbn36 news से बात करते हुए कहा कि यह भाजपा का विजय द्वार है बिलासपुर नगर निगम में पिछले पांच वर्षों के भ्रष्टाचारी अत्याचारी नेताओं के लिए इस बार पार्षद चुनाव में कांग्रेस के लिए कार्यकर्ता खोजना मुश्किल था और यही वजह है कि हड़बड़ी में वे अपने प्रत्याशी से वे जरूरी दस्तावेज भी पूरा नहीं करा पाए ।

बेलतरा विधायक सुशांत ने कहा कि बिलासपुर निगम में 30 से 35 कांग्रेस प्रत्याशी ऐसे हैं जो जबरिया चुनाव मैदान में धकेल दिए गए हैं ।इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अप्रत्याशित घटनाक्रम कांग्रेस की नाकामियों को उजागर करती है ।

कांग्रेस प्रमुख विपक्षी पार्टी है ।आज कांग्रेस के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है ।आपसी कलह और हार की निराशा से घिरे हुए कांग्रेस नेता टिकट बांटने के पूर्व उनकी योग्यता पर भी विचार नहीं कर सकी जिसका परिणाम सबके सामने है ।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief