बिलासपुर। लोयला स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। बुधवार दोपहर स्कूल छुट्टी के बाद कुछ छात्रों ने नौवीं कक्षा के छात्र लक्ष्य कश्यप पर चाकू से हमल कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।

सरकंडा के जबड़ापारा निवासी श्रीजय कश्यप फार्मेसी का छात्र है। उसका छोटा भाई लक्ष्य लोयला स्कूल में पढ़ता है। बुधवार दोपहर करीब दो बजे स्कूल की छुट्टी के समय श्रीजय अपने भाई को लेने स्कूल पहुंचा। जब वह लक्ष्य को कार तक ले जाने लगा, तो गेट के पास खड़े कुछ छात्रों ने उसे रोककर लक्ष्य के बारे में पूछताछ की। श्रीजय ने जैसे ही बताया कि लक्ष्य उसका छोटा भाई है, छात्रों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
विवाद बढ़ने पर एक छात्र ने श्रीजय के सिर पर पीछे से ईंट मार दी। इसी बीच दो अन्य छात्रों ने लक्ष्य को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। तभी एक छात्र ने चाकू निकालकर लक्ष्य के पेट में वार कर दिया। हमला होते ही लक्ष्य लहूलुहान हो गया, जिसे देखकर हमलावर वहां से बाइक पर भाग निकले।
घटना के बाद श्रीजय और उसके दोस्तों ने घायल लक्ष्य को अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

प्रधान संपादक




